Thursday, December 20, 2012

खुद भी सहा है, लोगों से भी सुना है......

विद्रोह है या विरक्ति?
या बस मन ही अनमना है?

यूं तो ज़रा सा है,
पर पहले से कई गुना है।

खुद भी सहा है,
लोगों से भी सुना है।

तुम जैसे, सब के जैसे,
ये जाल मैंने भी खुद बुना है।

उलझने हैं, परेशानियां हैं,
हसरतें हैं, हैरानियां हैं,

अफसाने हैं, कहानियां हैं,
तरफ़ एक हम हैं,
इक तरफ़ दुनिया है।

और बेबसी का मंज़र रूबरू,
तुम जैसे ही मैंने भी चुना है।

खुद भी सहा है,
लोगों से भी सुना है।

आदतन इंसानियत सब मे,
पर दिल सब मे अनसुना है।

खुद भी सहा है,
लोगों से भी....हमने सुना है......।

Tuesday, October 16, 2012

मैं तुम सब हूँ.....

न हिन्दू हूँ,
न मुसलमां,
हर मज़हब जिया हूँ
कहकशां हू .....

मेरी पहचान पे,
सवाल उठाने वालो,
गौर से देखो,
सिर्फ तुम्हारा ही .....
नाम-ओ-निशां  हूँ .......

खुद से मुझे जुदा करने की,
कर  लो हज़ार कोशिशें,
आखिर न कर पाओगे,
अक्स हूँ तुम्हारा ........
बस तुम सा हूँ ......

मेरे तुम्हारे वजूद में,
दरअसल,
फर्क ही कहाँ कोई,
जो तुम न हो,
तो फिर मैं कहाँ हूँ ..........

मासूमियत हूँ,
बुज़ुर्गी हूँ,
और मैं ही तो,
अल्हड जवां  हूँ ....

बेशक तुमने मुझे लुटाया,
नादानी  के तहत,
पर अब तो सम्हालो,
मैं ही तो बचा,
तुम्हारा कुल जमा हूँ ...........


कच्चे पक्के रिश्तों पे ही सही,
पर खड़ा हूँ, शान से,

मैं तुम  सब हूँ,
मैं हिन्दोस्तां हूँ ......

Sunday, September 30, 2012

शहर ओ बशर ........

आफत तमाम आ पडीं,
रास्ता कोई नज़र आता नही ......

उम्र बीती जो  तन्हाइयों में,
मज़ा-ओ-हम्नफ्सी में अब,
गुज़र आता नहीं ..........

वीरानियों में,
शब् अँधेरी ही आती है इधर .......

चराग-ए-उम्मीद लिए,
कोई बशर आता नहीं ........

मेरा साया दगाबाज़ निकला,
अब तो आस पास भी,
नज़र आता नहीं ............

फ़क़त एक ख़ुशी को तरसता,
मेरे आँगन का शज़र .......

उफ़ दौर-ए- गम,
क्यों, ये गुज़र जाता नहीं .......

छोटी छोटी तंजिया मुस्कुराहटों का,
कुछ तो राज़ है जरूर,

इस शहर में तफसील से,
कोई मुस्कुराता नहीं .........

Wednesday, August 29, 2012

और तुम......!

कभी थकान भरी निराशा को,
साथ लेकर,
हदों के पार जाने की कोशिश ......!

ये जो तुम मिलती हो मुझसे,
शाम की उदास लहरों की तरह ......!
 जैसे सहला रहे हो,
ज़ख्मो को आहिस्ता ....!

कभी जहां भर की ख़ुशी को,
खुद में समेटे,
जोश से लबरेज़,
लिपट जाती हो मुझसे ........!

मुझे झरने पे उछलती,
पानी की बूंदे याद आती हैं,

जब भी कभी तुम आती हो,
सर्द एहसास बन कर ...........!

बैठ जाती हो कभी यूं चुप हो कर,
कि समेट लेती हो शाम की,
सारी लाली  अपने आँचल में ..........!
और मेरा अस्तित्व,
रंगहीन लगता है मुझे ........!

देखो तुम ही तो,
सारा संसार हो ..........!

मेरे तुम्हारे रिश्ते जैसा..............!

,
देखो तुम फिर याद आ रहे हो,
मुझसे मत कहना,
कि लिखा मत करो .......!

खुद ब खुद छलकती है, स्याही,
भीगते हैं, कागज़ .......!

मुझे वैसे भी,
रंगीन कागजों को,
सिरहाने रख सोने की,
आदत ही कहाँ है .......?

जला ही देता था,
पर तुम .........!
संजो संजो रखते रहे ......!

ये  पेन तुमने ही पिरोया है,
उँगलियों में मेरी,
अब जुदा करते बनता नहीं ........!

यूं तो अरसा गुज़र गया,
पर जब तब,
बरबस खींच देता है, अक्स,
ये नामुराद न जाने कैसे कैसे,
सादगी से लिपटे सफ़ेद पन्नो पे ......!


तुम जब भी,
मुझे झूठा कहतीं,
मैं मन ही मन सोचता ....!

यार तुम से तो कभी नहीं कहता ...........!

ये कमबख्त पेन,
पुरानी सब सच्चाईयाँ खोल रहा है,

इस नज़्म में भी ढीला है कुछ,
अब ..........!
मेरे तुम्हारे रिश्ते जैसा ............!

बस ये सवाल रह गया है.....

तुम्हारे पीछे यादो ने,
मुझे तंग कर रखा हैं........

तुम जाओ,
ये खुद खुद चली जायंगी.....


बेतरतीब कमरा,
रोज़ पूछता हैं,
तुम कब रही हो.....


दूध अब भी गरम कर देता हूँ,
हर शाम, ये सोचते हुए,
सुबह तुम्हे चाय पीनी होगी.......


तुम उस दिन झगड़ते हुए,
कमीज़ के सब बटन तोड़ गई थी.....

हर रोज़ लगाने बैठता हूँ,
फिर बैठा ही रह जाता हूँ.......
एक जंग मेरे भीतर शुरू हो जाती है.....


रात अचानक नींद से जाग,
तुम्हारा नंबर मिला दिया..........
पहुच से बाहर था......

कौन कहता है,
फ़ोन ने दूरी मिटा दी है.............

क्यों चले गए हो,
सब यही पूछ रहे हैं.....
तुम्हारे बाद, बस ये सवाल रह गया है.....

पहेली...........!

जब भी.......
यथार्थ की सीमा से परे,
ले जाते हो ........!

तुम तो निराकार हो कर,
रम जाते हो,
सृष्टि में ..........!

परन्तु मेरे भौतिक अस्तित्व पर,
लग जाता है प्रश्नचिन्ह,
 मैं अपनी संवेदना को,
कौतुहल में पिरो कर,
जपता हूँ, कुछ अनसुलझे से शब्द ........!

फिर तन्द्रा भंग होने के साथ ही,
उग्र आवेग में बह जाता है,
सारा विश्वास, और ........!

एक क्रान्ति जन्म लेती है,
जिसे तुम्हारी सृष्टि,
अवज्ञा, नास्तिकता,
और ना जाने क्या क्या कहती है,

मैं उस क्रान्ति का,
अंतरिम भाग बन कर भी,
उद्विग्न रहता हूँ ..........!

भ्रम बढ़ता जाता है,
पल प्रतिपल,

अब सुलझा दो इसे,
ये पहेली पीड़ा देने लगी है ..........!

पानी के साथ...........!

गर्मियों की उमस भरी दोपहर में,
उकताया हुआ,
खुद पे थोडा गुस्साया हुआ,

शहर की बदनाम गलियों से,
गुज़रा मजबूरन ............!

फिर एक कार को रुकते,
और एक लड़की को,
उस से उतरते देखा .......!

मैं बढ़ गया,
पान की इक दूकान की ओर,
नज़र चुरा कर ......!

और लड़की मेरी ओर ......!


पानी की एक बोतल,
बुझा रही थी प्यास, बढ़ रही थी लड़की मेरी तरफ,


खाली बोतल फेकने से पहले,
उसने टोका मुझे,
ऐ बाबू  ............!


जैसे वो कार वाला कमीना,
फेक गया है मुझे,
तुम मत फेको इसे ..........!

Thursday, May 3, 2012

शोखी और बेवफाई, हर शबाब के साथ,
कांटे तो अदा हैं......
हर गुलाब के साथ.....

नज़र उठाई,शर्मिंदा हुए ,
उन्हें देख कर.....
फिर इक  तंज़  आया,
आदाब  के साथ.....

मुलाकात  आखिरी, बात आखिरी,
हमारे इक  सवाल,
उनके इक  जवाब के साथ....

इंतजार तो था और उम्मीद भी,
घर भी बहा ले जायेगा, ये मालूम  न  था,
वो आया भी, तो इक  सैलाब के साथ......

कांटे तो अदा हैं......
हर गुलाब के साथ.....


दिल  का ताज  खंडहर है,
हर दीवार-ओ-मेहराब के साथ.....

हस्ती दफन  कूचा-ऐ -यार में,
अंतस  का अलविदा,
इस  इन्तखाब के साथ.....

Saturday, April 7, 2012

अजीब है न........?

सुबह कुछ ज्यादा ही लाल है
या तुम्हारी लिपिस्टिक कर रंग
फैला है थोडा सा...



ट्राफिक में फसा हूँ,
सोच रहा हूँ,
तुम्हारी अंगड़ाई ख़त्म हो,
तो आफिस पहुचुं......



तुम्हे याद करता हूँ,
औफ़िस की कॉफ़ी में,
चीनी की ज़रुरत नहीं लगती..........




ऑफिस की छुट्टी की,
बाय बाय में....
तुम्हारा सुबह का हेलो,
अब तक मिला-जुला है..........
तुम घर में रहती हो,
या मेरे दिमाग में...........?



थोडा रूठ कर,
झगड़ कर, मेरे सीने पे,
मुक्के नहीं मारे आज.......
शाम उदास सी है...........!



छज्जे पे खड़ी तुम,
डांटती हो,
गली के बच्चों को,

मेरे कान में,
घुंघरू क्यों बजते हैं..........?




सब मुझे समंदर कहते हैं,
यहाँ मैं तुम में डूब जाता हूँ,..........
अजीब है न........?

Monday, April 2, 2012

फर्क......


एक घनी बस्ती, इक गन्दा सा रास्ता,
एक दोयम सी दुनिया, पक्का सा वास्ता....

सुलगी सी परछाइयाँ, आगे आगे,
ठहरा ठहरा सा ये मुल्क बजाफ्ता.....

निरे ढूह बुर्ज ईमान के,
गिरी पड़ी वफादारियों की हवेलियाँ,
ज़मीर-मरीज़-ऐ-बे-दम हांफता......

रिजवान-ऐ-अवाम को,
अब कहाँ काफिरी की फ़िक्र,
पुर्जे कागज़ के महंगे, लहू सस्ता....

दरकार-ऐ-दीद और कुछ नहीं,
बस वो मख्लूकात-इंसान,
उसका छोटा ईमान का एक पुश्ता............