Sunday, June 28, 2015

शर्त

वक्त का मारा हुआ
तू इश्क का मारा हुआ
कभी अपनों से कभी
खुद से हारा हुआ...

तेरी बेचैनी न कम होगी
किसी शै किसी मरहम से
परीशां भी आज तू
दूजों की ज़िद, गैरों के गम से

है जैसी भी कहानी,सच्ची झूठी
लिखी है अब तक इरादों से
है जो अदना सी पहचान
तेरे अपने ही करम से...

है कसम की न गिरने देना
इक भी और अश्क चश्मे नम से
कह
की तेरा साथ ही एक आरज़ू
अपने सनम से

और हाँ

तू कहे तो अभी मिट जाऊं मैं
कहे तू जैसे तुझपे क़ुर्बान
शर्त इतनी सी
की सिर्फ तेरा हो जाऊँ मैं..!

बकाया

मुश्किलें सब हल्की
तेरा प्यार भारी सब पे
तेरी चाहत का सरमाया बहुत है
एक दिल को खो कर
तेरे इश्क में
मैंने पाया बहुत है

मेरे नाम को तरन्नुम कर
तेरे नाम को आयत बना
कभी मुस्कुराते कभी रोते
तूने भी मैंने भी
गाया बहुत है

इबादत तेरे दर के सिवा
रास न आई किसी चौखट
मंदिर-ओ-मसजिद ने
यूं तो बुलाया बहुत है

मुश्किलों से खीच निकाला
और थाम के हाथ
चला तू हमकदम
उन अश्क से भारी दिनों में भी
तूने हंसाया बहुत है

ज़ख्म भी खुश हो गए
तेरी छुअन पा के
हाथ रख दिया, सहलाया,
......बहुत है

जान दे के भी क़र्ज़ न चुकेगा
तेरा मुझ पे बकाया बहुत है...!