Tuesday, September 20, 2011

सलाम...........

दिन भर के थके,
उदास शाम की गोद में बैठ,
जुबां और हलक की प्यास,
ना जाने किस किस ज़हर से बुझाकर,
पर फिर भी प्यासे रह कर,

वो जो, 
देर रात तक अपने तकिये,
गीले करते हैं...........

जिन्हें सुबह आ कर,
थपथपाती है......

माँ का प्यार देती है........
और कहती है........
बेटा उठ आज तुझे फिर,
दिन भर की जंग लड़नी है........

तू थक भी कैसे सकता है,
MNCs के गुलामों को,
थकने की आज़ादी नहीं है..........!

Monday, August 1, 2011

ख़ुदकुशी की और बेहतर तरकीब न मिली,
 हमने तुझसे आशिकी कर ली.........





Thursday, May 5, 2011

भरोसा...... !


क्या होते हैं
सच्चे मोती....
देखे हैं पहली बार,
तुम्हे मुस्कुराते देखा आज....

मेरे हर सवाल का जवाब,
यूं ही खूबसूरत,
क्यों नहीं होता.........?
सोच ही रहा था........

और बस फिर से,
तुम्हे मुस्कुराते देखा........

भरोसा हो चला है मुझे,
मेरी भी दुआ कबूल होती है.......

कुछ दिनों से,
मेरी सुबह खास होती है.........

प्यारी सी खुशबू,
एक गुलाब की,
रोज छू लेती हैं मुझे,
किसी न किसी बहाने....

एक दुआ तम्मना बन कर,
रोज लबों पे आ जाती है............

ये मदहोशी के दिन,
बस यूं ही चलते रहें........

Pretty 1

ये फूल सा......
चेहरा देखता हूँ.......

या माजी के सर,
एक नया सेहरा देखता हूँ.........

तेरी मासूमियत देखता हूँ.......
या इसके बराबर..........
अपने लफ़्ज़ों की
अहमियत देखता हूँ...........

इतना कमसिन तो.....
गुलाब भी न देखा.......
तेरे चेहरे सा रोशन.......
कभी आफताब भी न देखा.........

देखता हूँ, जीता हूँ,
महसूस करता हूँ,
और..........

देखा इतना हुस्न की........
बता नहीं सकता......

प्यास महसूस होने लगी है,
फिर मेरी आँखों को.......
बस जता नहीं सकता.......

याद आ गए
भूले बिसरे से कुछ,
ज़ख़्मी खुशबुओं वाले दिन........

घूमता फिरता था,
तनहा..........
न जाने किस की तलाश में........
एक जिन्दा दिल लिए,
अपनी ही लाश में...........
तब भी एक चेहरा.....
मेरे रूबरू हो कर गुज़रा

मुझमे बहता रहा,
जिंदगी बन कर........

पहाड़ों की नदी सा,
उफनता गरजता.......

मेरे हर रंग को,
सजाते संवारते........
लाश को जिंदा कर,
इंसान बनाते...........

कई साल........

फिर चला गया......

जाते जाते,
मेरे ख्यालों की
नमी तक ले गया.......

क्या दिल, क्या जिगर........
अब तो सब पत्थर......

इन पत्थरों पर,
बहेगा कोई,
अब उम्मीद कम ही हैं............

हर बंजर घाटी में,
क्या सरिता बहती है भला..........?

Saturday, April 9, 2011

अंततः........

कभी तुम्हारी कुशाग्रता,
और तुम्हार वाक्चातुर्य,
मुझे हीन भाव दे देता,

कभी तुम्हारा समर्पण,
मुझमे धारण कर लेता,
रूप आत्मबल का..........

तुम मुझसे प्रगाढ़ कब थे,
कब मैं तुम्हारे लिए समर्पित.....?

यही प्रश्न, तब से अब तक,
स्थिति को मथ रहे हैं,
और अब तक,
कोई सन्दर्भ नहीं निकला.........

मुझे भे ज्ञात और तुम्हे भी,
छल के रूप और उनके प्रयोग,
तुम भी निपुण और मैं भी,
ये तो प्रतियोगिता हो चली है.........

अवसाद अधिक न टिक पायेगा,
इसका भी अंत निकट आएगा,
शीघ्र ही, सत्य.......
स्वतः विदित हो जयेगा...........

पुनः, नयी जटिलताएं,
मेरे और तुम्हारे समक्ष,
मुह बाए खड़ी होंगी..........

हम हतप्रभ कभी जटिलताओं का,
और कभी एक दूजे का,
मुह ताकते...................

एक दूजे को ही दोष देते,
आरोप प्रत्यारोपण करेंगे.........

तब अंततः...........
समर्पण कर देगा कोई एक,
और दूसरा,
विजय की झूठी गर्वित मुस्कान लिए,
आगे बढ़ जाएगा...........

इस तरह हम अपनी नियति को,
प्रवाहित कर,
अपने अपने अस्तित्व के कारण को,
सारगर्भित कर देंगे...........

मैं, मैं ही रहूँगा..........
तुम भी तुम ही रहोगे........
बस संरचना का अर्थ,
सिद्ध हो जाएगा,
और..............

अपरिमित को.............
उसकी परिभाषा का,
एक और विस्तार मिल जाएगा...........

तुम भी संतुष्ट,
और मैं अज्ञानी भी संतुष्ट..............!




रचना..........!

पिछले कुछ दिन, प्रकृति की गोद में बिताने का सौभाग्य मिला....ईश्वर-प्रकृति-स्वयं सम्बन्ध का कुछ और स्पष्ट बोध हुआ.....लगा जैसे अकथनीय से संवाद हो रहा है....और मुझे मेरे चिर-प्रतीक्षित प्रश्नों के उत्तर मिल रहे है........!

ध्वनि, ऊष्मा......
तो कभी प्रकाश बन कर....
मिलता है.....
अनादि, अनंत.........

खेल जाती है,
प्रकृति के अधरों पर,
रहस्यमयी मुस्कान,
अपनी परिभाषा का,
गठन होते देख............

तो अनादि अनंत,
अपने अपररूप,
लेखनी से कहता है.......

देख मैं तू बन कर,
खुद को रच रहा हूँ........

विचित्र है, यह भी,
की अलौकिक, पराभौतिक से,
साक्षात्कार करने के,
मिलते हैं निर्देश,
लौकिक, भौतिक रचनाओं से........

कल्पना, भय और विश्वास की,
खिचड़ी परोस देते हैं,
धार्मिक ठग.......!

मन भर छक लेता है,
अनुचर समाज........

और यहाँ, वो कहता है,
अबोध विस्तार से..........

हूँ रहस्यमय.....
और उधृत होते होते भी.........
नया रहस्य रच रहा हूँ........

प्रश्न का उत्तर गढ़ रहा हूँ,
या उत्तर का......
प्रतिप्रश्न बन रहा हूँ......!

अति साधारण हूँ,
पर असाधारण लग रहा हूँ..........!

देख मैं तू बन कर,
खुद को रच रहा हूँ...........!

मंथन.........

बड़े ही विचित्र क्षणों में......विचित्र अनुभवों की एक श्रृंखला से साक्षात्कार हुआ........भौतिक परिवर्तनों का, विचित्र  आभाषों का, सर्वशक्तिमान से इन सबका और सबसे अपने अस्तित्व के सम्बन्ध का विश्लेषण करते करते लेखनी का सहारा ले लिया तो विश्लेषण का रूप कुछ कुछ कविता जैसा दिखने लगा.......ह्रदय ने कहा पोस्ट कर देना चाहिए.


परिवर्तन.....अवश्यम्भावी.......!
फिर इतना.........
अनापेक्षित क्यों प्रतीत होता है......?

संभावित तो सदैव.......
विस्तृत या लघु रूप ले कर,
संज्ञान में रहते ही हैं......!

प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष आभाष,
इन संज्ञानो को.....
आकृति भी देते रहते हैं.......!

सम और विषम संभावनाओं को,
इतना परिचय तो पर्याप्त होता है,
अकस्मात् के आत्मसात के लिए.........!

गुण-दोष, राग-विराग को,
भली भाँती, समझता है 'अंतस'....!

फिर विडम्बनाओं का अस्तित्व,
मंथन प्रदेश में रहने का औचित्य क्या है.........?

अप्रतिम अतुलनीय से,
साक्षात्कार की भूमिका.........
प्रारम्भ हो चुकी संभवतः............!

फिर शंकाओं का स्रोत, कोई आधार....
अभी तक शेष क्यों.....?

त्याज्य और ग्राह्य का विभेद......
अति सरल.......!
और सम्पादन,
अत्यधिक दुष्कर...........!

कदाचित संभव.......!
परिवर्तन ही रचना है.....!
एक अन्य मूल प्रश्न की..........!

परन्तु कहीं यह भी,
बौद्धिक क्लिष्टता का,
कोई संजाल तो नहीं.........?

समानातर और संयुग्मी,
होते रहने वाले आभाष,
बढ़ा देते हैं, स्थैतिक जटिलता..........!

अधिक संज्ञान,
अधिकाधिक विभ्रम.....!

अंततः....यह भौतिक परिवर्तन,
समस्या का मूल.........
कदाचित अधिक अथवा कम...........!

Monday, March 14, 2011

जब से बिछड़े हो........

मेरे अंतस में रचे बसे....
रंग ढूंढता रहा.......
एक, बस एक ..........
अन्तरंग ढूंढता रहा..........

कभी फिरोजी कभी सुर्ख.....
तो कभी गुलाबी का अकेलापन मिटाने को........
तुम्हारा संग ढूंढता रहा...

सहर तो कब की ढल चुकी.....
तुम्हारी हर ताज़ा याद ले कर......
ख्वाहिशों पे लगी पपड़ी कुरेदता रहा.....
तुम्हारे नाम की कोई ज़ंग ढूँढता रहा.......

तुम्हे शिकायत थी.......
मुझे जीने का तरीका नहीं आता.......
तुम्हारे बाद, वो तरीका बस दो पल जीने का...........
ये बेढंग ढूंढता रहा................

सुर, लय, ताल और अंदाज़ ढूँढता रहा,
जिन्दगी गुज़र गई.............

जिन्दगी का फकत,
तंग सा रंग ढूंढता रहा...........

जब से बिछड़े हो........
बस तुम्हारा संग ढूंढता रहा...........

Wednesday, January 26, 2011

वो कमरा..........


उसी कमरे में,
जहाँ बरसात के पानी के साथ
हर रोज़ टपकती होंगी यादें मेरी......

देर शाम गए,
घुरघुराते पंखे को,

अनजाने ही घूरते हुए.........
हार कर.......
बस थोड़ी देर के लिए ही ,
भुला देना चाहते होगे.....
सारी घटनाएं, दुर्घटनाएं......
जो हो गयीं,
बस कुछ ही दिनों में...
जानता हूँ, मेरे शब्द,
बजते होंगे कानो में तुम्हारे...........
आधी रात जैसे गाड़ रहा हूँ,
कील.........
पलंग से सटी दीवार में.........
तोड़ देना चाहते होगे,
मेरे तुम्हारे बीच,
यादों की सूखी लकड़ी से बनी........
एक अद्रश्य सी 'वो' दीवार..............
मैं भी आज सोच रहा हूँ...........
वहां तो पूरा एक.....
कमरा छोड़ कर आया था......
यहाँ एक लकीर खींच पाना भी,
असंभव लगने लगा है.......